ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंज24 व 25 को प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता होगी आयोजित

24 व 25 को प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता होगी आयोजित

फोटो- 17 कुचायकोट में प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक23 का आयोजन आगामी 24 व 25 जनवरी को स्थानीय इंदिरा गांधी शिवनाथ सिंह कॉलेज में होगा। शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ वैभव...

24 व 25 को प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता होगी आयोजित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 21 Jan 2023 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कुचायकोट। एक संवाददाता

कुचायकोट। प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता 2022- 23 का आयोजन आगामी 24 व 25 जनवरी को स्थानीय इंदिरा गांधी शिवनाथ सिंह कॉलेज में होगा। शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ वैभव शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड की प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी भी मौजूद रहीं। बीईओ ने बताया कि बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्षिक दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता 2022- 23 के लिए तिथि व जगह का निर्धारण कर लिया गया है। 24 व 25 जनवरी को इंदिरा गांधी शिवनाथ सिंह कॉलेज में यह आयोजन किया जाएगा । बीईओ ने बताया कि इस दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संकुल स्तर पर पूर्व में ही खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों का चयन किया जा रहा है। बीडीओ के निर्देश पर इस खेल प्रतियोगिता के लिए कोषांग का भी गठन किया गया है। मौके पर वीरेंद्र चौबे, बब्बन सिंह, सुशील राय व कमलेश प्रसाद समेत अन्य कर्मी व शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें