ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजबिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

रामनवमी पर बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई होगी। सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलूस निकालने के सात दिन पहले आवेदन देना होता...

बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 18 Mar 2018 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनवमी पर बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई होगी। सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलूस निकालने के सात दिन पहले आवेदन देना होता है। लेकिन, अबतक एक भी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन देने की अंतिम तिथि 20 मार्च है। इसके बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। अगर बिना लाइसेंस लिए जुलूस निकाला गया तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आयोजन समिति के आवेदन पर कम से कम दस लोगों के नाम होने चाहिए। इनकी पहचान की जाएगी। जिला प्रशासन जुलूस की वीडियोग्राफी कराएगा। उल्लेखनीय है कि रामनवमी का पर्व जिलेभर में शांति व सुरक्षा के बीच मनाया जाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को डीएम व एसपी ने बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया था। अब जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक 19 मार्च की जाएगी। वहीं, थानास्तर पर भी शांति समिति की बैठक जल्द होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें