सोने की चेन छीनने के दौरान पूर्व वार्ड पार्षद को मारा चाकू
ने की चेन चाकू मार कर छीन ली। घायल पूर्व पार्षद को सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिंताजनक हालत में डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल पूर्व वार्ड पार्षद हजियापुर वार्ड नंबर 26 से पूर्व...

चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर पुलिस सीसीटीवी फुटेज व टीएल से लगा रही बदमाशों का पता गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के भगत सिंह चौक पर नगर थाने से सौ मीटर की दूरी पर सोमवार की देर रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पूर्व पार्षद से सोने की चेन चाकू मार कर छीन ली। घायल पूर्व पार्षद को सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिंताजनक हालत में डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल पूर्व वार्ड पार्षद हजियापुर वार्ड नंबर 26 से पूर्व पार्षद व गिरि टोला निवासी सुदामा गिरी के 55 वर्षीय पुत्र अनिल गिरि हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए। उन्होंने बताया कि मौके से सीसीटीवी फुटेज लेकर खंगाला जा रहा है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार अनिल गिरि अन्य दिनों की तरह हजियापुर एक्सिस बैंक के पास स्थित अपनी दुकान बंद कर पैदल वीएम फील्ड के समीप स्थित घर जा रहे थे। इसी बीच जब वे नगर थाने से कुछ दूरी पर स्थित भगत सिंह चौक पर पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर उनकी गले की चेन छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया और चेन लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद जख्मी ने अपने घरवालों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




