Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजBihar Government to Train 20 610 Youths Under CM Labor Force Scheme Apply Online by August 31

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग युवाओं को देगा रोजगार

- इच्छुक शिक्षित युवक- युवतियों को 31 अगस्त तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र के साथ बिहार राज्य अल्पसंख्यक वितीय निगम लिमिटेड के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उनकी सुविधा के लिए आय व आवासीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 19 Aug 2024 05:23 PM
share Share

- इच्छुक शिक्षित युवक- युवतियों को 31 अगस्त तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन - प्रदेश भर में चयनित 20,610 युवक युवतियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण भी फुलवरिया। एक संवाददाता बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के 20,610 शिक्षित युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के तहत रोजगारोन्मुख बनाने के लिए कुल 19 ट्रेड में गैर आवासीय प्रशिक्षण देगा। इसके लिए 31 अगस्त तक इच्छुक शिक्षित युवक-युवतियों को आय व आवासीय प्रमाण पत्र के साथ बिहार राज्य अल्पसंख्यक वितीय निगम लिमिटेड के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उनकी सुविधा के लिए आय व आवासीय प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य नहीं रखा गया है। चयन हेतु गठित संबंधित जिला चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उधर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अब्दुल राशिद ने बताया कि गोपालगंज में एक हजार युवक युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए गोपालगंज शहर में प्रशिक्षण स्थल का चयन कर लिया गया है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय से संपर्क कर विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें