बीपीएस अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में निकाला मार्च
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की क्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी की 70 वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग की। पार्टी के नेता अजात शत्रु ने कहा कि इस कड़ाके की...

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की कहा कि छात्रों में गहरी नाराजगी,प्रशांत किशोर पर साधा निशाना गोपालगंज,हमारे संवाददाता। पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले ने सोमवार को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी की 70 वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग की। पार्टी के नेता अजात शत्रु ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में बीपीएससी छात्रों पर पानी बरसाना व लाठीचार्ज करना बेहद अमानवीय व शर्मनाक है। सरकार को तुरंत परीक्षा रद्द करनी चाहिए। छात्रों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। यह आंदोलन पूरे प्रदेश में जोर पकड़ेगा। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में छात्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। माले ने जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा। उधर,संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया। जिला कार्यालय से आक्रोश मार्च निकलकर शहीद भगत सिंह चौक, मोनिया चौक, कलेक्ट्रेट रोड होते हुए देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक पहुंचा। प्रदर्शन में कॉमरेड नेता सुभाष सिंह,मंजूर अली, रामनाथ राम, प्रमेन्द्र बारी, गणेश प्रसाद, व नुरुल हसन आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।