Bihar Board Issues Deadline for Dummy Registration Card Corrections Ahead of 2026 Exams 9 तक मैट्रिक व इंटर डमी पंजीयन कार्ड की त्रुटियों का होगा सुधार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBihar Board Issues Deadline for Dummy Registration Card Corrections Ahead of 2026 Exams

9 तक मैट्रिक व इंटर डमी पंजीयन कार्ड की त्रुटियों का होगा सुधार

- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यालयों को दिया निर्देशतिथि 9 अगस्त निर्धारित की है। इस संबंध में समिति ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है कि वे निर्धारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 4 Aug 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
9 तक मैट्रिक व इंटर डमी पंजीयन कार्ड की त्रुटियों का होगा सुधार

- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यालयों को दिया निर्देश डमी पंजीयन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से कराए जा चुके हैं उपलब्ध कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए डमी पंजीयन कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधारने की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की है। इस संबंध में समिति ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर छात्रों के विवरण में हुई त्रुटियों को सुधार कर लें। डमी पंजीयन कार्ड छात्रों को पहले ही ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए जा चुके हैं, ताकि वे उसमें दर्ज विवरण की जांच कर सकें।

यदि किसी छात्र को नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, विषय, फोटो या अन्य किसी जानकारी में त्रुटि मिलती है, तो वह अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सुधार के लिए आवेदन दे सकता है। समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है, जब छात्र-छात्राएं अपने पंजीयन विवरण में संशोधन करा सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार का सुधार संभव नहीं होगा। उसी विवरण के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। त्रुटि हो तो विद्यालय को तुरंत दे जानकारी सुधार की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। प्रधानाध्यापक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर त्रुटियों को संशोधित कर सकते हैं। छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते अपने विवरण की जांच करें। किसी भी त्रुटि की जानकारी तुरंत विद्यालय को दें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।