ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजभोरे में तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए गए।

भोरे में तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए गए।

प्रखंड क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के लिए बुधवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी की भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड संचालकों में...

भोरे में तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए गए।
Center,PatnaWed, 24 May 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के लिए बुधवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी की भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया । ऐसे अवैध सेंटरों के शटर गिरने लगे। प्रखंड मुख्यालय में संचालित सभी सात सेंटरों पर छापेमारी की गई। जिसमें से तीन सेंटर बंद पाए गए। जबकि तीन को मानक के अनुरूप संचालित नहीं होने के कारण सील कर दिया गया। सील किए गए सेंटरों के विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है । बताया जाता है कि सीएस डॉ. एमपी शर्मा के आदेश के बाद अल्ट्रासाऊंड सेंटरों पर छापेमारी करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले खजुरहां में संचालित भारत अल्ट्रासाऊंड सेंटर पर छापेमारी की । जहां डॉक्टर की जगह एक बिना डिग्री वाले कर्मी को अल्ट्रा साउंड करते हुए पाया गया। इसके बाद टीम जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची। जिसके संचालक ने कोई कागजात पेश नहीं किया। दोनों को सेंटरों का सील कर दिया गया। थाना रोड में स्थित पुष्पम अल्ट्रा साउंड सेंटर पर छापेमारी की गयी। जिसके बंद पाए जाने पर सील कर दिया । इस छापेमारी टीम में बीडीओ सोनू कुमार, सीओ अबू आमिर, एसआई राजीव कुमार सिन्हा ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें