ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजमीरगंज में एक लाख आठ हजार बेलपत्र व फूलों से बाबा भोले शंकर का शृंगार

मीरगंज में एक लाख आठ हजार बेलपत्र व फूलों से बाबा भोले शंकर का शृंगार

मीरगंज शहर के प्राचीन औघड़दानी शिवमंदिर में महाशिवरात्रि पर बुधवार को भगवान भोले शंकर का भव्य महाशृंगार किया...

मीरगंज में एक लाख आठ हजार बेलपत्र व फूलों से बाबा भोले शंकर का शृंगार
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 15 Feb 2018 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मीरगंज शहर के प्राचीन औघड़दानी शिवमंदिर में महाशिवरात्रि पर बुधवार को भगवान भोले शंकर का भव्य महाशृंगार किया गया। महाशृंगार बुधवार की देर शाम शुरू की गई। भोले बाबा को सबसे पहले पांच नदियों के जल से स्नान कराया गया। इसके बाद गन्ने के रस,गाय की घी, दही, दूध आदि से भी बाबा को स्नान कराया गया। स्नान कराने के बाद बाबा भोले शंकर को कई प्रकार के फूलों व एक लाख आठ हजार बेल पत्रों से सजाया गया। साथ ही बाबा को अकवन के एक हजार आठ मालाएं अर्पित की गई। विनोद व्यास के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक किया गया। बाबा को कई प्रकार के मिष्ठान से भोग लगाया गया। शृंगार के बीच भक्तों के हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा मीरगंज शहर भक्तिमय हो गया। इस बीच बाबा की महाआरती की गई। महाशृंगार में शामिल होने के लिए पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ महिला श्रद्धालुओं की थी। औघड़दानी बाबा के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा की पूजा -अर्चना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। महाशृंगार के बाद दर्शन के लिए द्वार खोल दिया गया। श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मन्नतें मांगी। महाशृंगार को लेकर मंदिर को सजाया-संवारा गया था। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। व्यवस्था में मंदिर समिति के अध्यक्ष गुड्डू केशरी व उपाध्यक्ष शंकर गोड़ के नेतृत्व में सभी सदस्य जुटे रहे। मौके मन्नू सोनी,रितेश गुप्ता,राहुल कुमार जयसवाल,रंजन रौनियार,अनूप केशरी,त्रिभुवन केशरी,जितेन्द्र गुप्ता,राजू प्रसाद आदि थे।---------------------देर रात तक चला महाप्रसाद का वितरणउचकागांव। एक संवाददाताऔघड़दानी शिवमंदिर में महाप्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। शाम साढ़े आठ बजे से महाप्रसाद का वितरण देर रात तक चला। महाप्रसाद ग्रहण करने पर लोगों की खुशी देखते बनती थी। आयोजक व मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद व्यास ने बताया कि इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था में मंदिर समिति की पूरी टीम लगी रही।-----------------------------------देवी जागरण में खूब झूमे श्रोताउचकागांव। एक संवाददातामहाशिवरात्रि के अवसर पर औघड़दानी शिवमंदिर में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें लोकगायक शैलेन्द्र निगम व गायिका स्मृति रानी के भक्तिमय गीतों पर रातभर लोग झूमते रहे। गोरखपुर के लोकगायक शैलेन्द्र निगम ने कार्यक्रम की शुरूआत देवी गीतों से की। उसके बाद बाबा भोलेनाथ की महिमा का बखान करते शिव भक्ति गीतों की प्रस्तृति दी। एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से रात लोग भक्ति सागर में गोते लगाते रहे। वहीं गोंडा की गायिका स्मृति रानी के गीतों से भी लोग भक्ति रंग में सराबोर हुए। कार्यक्रम के दौरान शिव-पार्वती विवाह व राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां भी निकाली गईं। मनमोहक व जीवंत झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनीं। जागरण कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व मंदिर समिति के विश्वनाथ प्रसाद केशरी,ऋषि कुमार,अशोक सोनी,मुरली प्रसाद,विजय सोनी,हर्षवर्द्धन प्रसाद,मुकेश केशरी आदि को महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें