ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजचेकपोस्ट पर दो करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

चेकपोस्ट पर दो करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

कार्रवाई पोस्ट प्रभारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि मंगलवार को चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान शक के आधार पर कार्टन लदे एक ट्रक को रोकर तालाशी ली गई। तालाशी के क्रम मे कार्टन में...

चेकपोस्ट पर  दो करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 27 Jul 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कुचायकोट। एक संवाददाता

यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम एक ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप को जब्त किया। जब्त कफ सिरप की कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी गई है। मामले मे ट्रक चालक पंजाब के मोहाली का जगतार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बलथरी चेक पोस्ट प्रभारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि मंगलवार को चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान शक के आधार पर कार्टन लदे एक ट्रक को रोकर तालाशी ली गई। तालाशी के क्रम मे कार्टन में छुपाकर रखे गए बिहार में प्रतिबंधित कफ सिरप की एक लाख आठ हजार बोतल बरामद की गई। चालक के पास से कोई कागजात नहीं मिला। पूछताछ के क्रम में चालक ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि वह चंडीगढ़ से ट्रक पश्चिम बंगाल के कुमारगंज लेकर जा रहा था। मामले की सूचना उत्पाद अधीक्षक को दी गई है। ड्रग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच कर कप सिरप की जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें