Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजAwareness campaign launched to promote industry in the district

जिले में उद्योग को बढ़ावा देने को चलाया गया जागरूकता अभियान

कुचायकोट प्रखंड के कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी योजनाओं की दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 3 Aug 2024 06:15 PM
share Share

कुचायकोट प्रखंड के कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
जिला उद्योग प्रबंधक ने उद्योग लगाने की विभिन्न योजनाओं पर सरकार से मिलने वाले अनुदान के बारे में बताया

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि

जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रखंडवार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कुचायकोट प्रखंड कार्यालय के सभागार में उद्योग विभाग के पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान के तहत आम लोगों को उद्योग लगाने के लिए सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, पीएम विश्वकर्मा,मुख्यमंत्री उद्यमी व बिहार लघु उद्यमी योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्योग प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि जिले के बेरोजगार लोग योजनाओं के तहत अपने मनपसंद उद्योग लगा करियर बना सकते हैं। योजना के तहत क्रमवार अनुदान की भी व्यवस्था सरकार ने की है। जिससे उद्योग लगाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि उद्योग लगाने के लिए चल रही योजनाओं में से युवा अपने मनपसंद उद्योग चुन कर आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा उद्योग लगाने को लेकर चल रहे सभी योजनाओं में 52 से लेकर 55 प्रकार के उद्योगों को शामिल किया गया है। इसके अलावे इन योजनाओं के तहत जिले में चल रहे पुराने उद्योगों की क्षमता विस्तार भी किया जा सकता है। जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से ग्रामीण इलाके के लोगों को उद्योग से जोड़ने को लेकर चलाया जा रहा है। विभाग के अनुसार जानकारी के अभाव में सुदूर ग्रामीण इलाके के लोग उद्योग लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जागरूकता अभियान के तहत उन्हें उद्योग से संबंधित सभी जानकारी दी जा रही है। मौके पर उद्योग प्रबंधक के अलावे उद्योग विस्तार पदाधिकारी नंदन कुमार, एमएसएमई मित्र मनीष कुमार आजाद, डीआरपी फनिन्द्र कुमार, डीआरपी सोनी देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें