ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजक्रिकेट के माध्यम लोगों को किया गया जागरूक

क्रिकेट के माध्यम लोगों को किया गया जागरूक

प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल संडिहां के परिसर में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत छरिदहां व धोबवल पटखौली गांव के युवकों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया...

क्रिकेट के माध्यम लोगों को किया गया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 18 Apr 2019 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल संडिहां के परिसर में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत छरिदहां व धोबवल पटखौली गांव के युवकों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। खेल के माध्यम वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता क्रिकेट मैच में छरिदहां की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। निर्धारित 8 ओवर में धोबवल -पटखौली की टीम ने 49 रन बनए। वहीं जवाब में उतरी छरिदहां की टीम महज 17 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। इस प्रकार धोबवल -पटखौली की टीम ने मैच को 32 रनों से जीत अपने नाम कर ली। उसके बाद खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए समाजसेवी संजीव राय उर्फ भूटूर राय ने आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मौके पर सदीक अंसारी, जेएस सरोज कुमार, बीसीओ अरविंद कुमार, सेविका गुड्डी देवी, एएनएम शकुंतला सिंह, कृषि समन्वयक बीजेन्द्र कुशवाहा, विकास मित्र, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें