ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंज सिधवलिया में आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

सिधवलिया में आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

उठाई आवाजर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के कार्यों को ठप रखा व सरकार के खिलाफ नारे लगाए। आशा संघ की अध्यक्ष शिवप्रिया देवी की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 18 सूत्री मांगों...

 सिधवलिया में आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 22 Sep 2020 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया पर आशा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के कार्यों को ठप रखा व सरकार के खिलाफ नारे लगाए। आशा संघ की अध्यक्ष शिवप्रिया देवी की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाई। जिसमें 18000 रुपए मानदेय देने की मांग प्रमुख है। बकाये राशि के भुगतान की भी मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी आशा कार्यकर्ता सरकार का खुलकर विरोध करेंगी। धरना प्रदर्शन में आशा कार्यकर्ता शशिकला देवी, पिंकी देवी, अलीमा खातून, कलावती देवी सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्ता शामिल थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें