Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजArmed Robbery in Majhagarh Youth s Bike and Mobile Stolen

मांझागढ़ में हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल लूटी

मांझागढ़ के जलालपुर गांव में शनिवार को बदमाशों ने युवक से पिस्टल दिखाकर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। युवक ने थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 2 Nov 2024 11:23 PM
share Share

मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप शनिवार को बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर युवक से बाइक व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए । घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाने के तेलियाबांध गांव के अरमान अली विशंभरापुर बाजार जा रहे थे। इसी बीच जलालपुर गांव के समीप मंदिर के पास पूर्व से खड़े दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक रोककर पिस्टल का भय दिखाकर युवक से बाइक व मोबाइल लूट लिए । इस मामले को लेकर अरमान अली ने थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर कराई है। पुलिस एफआईआर दर्ज मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें