ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजडेंगू से एक और युवक की मौत,पीड़ितों की संख्या पहुंची डेढ़ सौ पार

डेंगू से एक और युवक की मौत,पीड़ितों की संख्या पहुंची डेढ़ सौ पार

मीरगंज शहर में डेंगू बुखार ने धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता दिख रहा है।

डेंगू से एक और युवक की मौत,पीड़ितों की संख्या पहुंची डेढ़ सौ पार
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 21 Oct 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मीरगंज शहर में डेंगू बुखार ने धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता दिख रहा है। शहर में दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीण इलाके के साखें खास में सोमवार को एक युवक की मौत डेंगू से हो गई। मृत युवक श्रीराम बिन्द का 18 वर्षीय पुत्र परदेसी बिन्द था। गंभीर हालत में गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मीरगंज शहर में अब तक इस बीमारी की चपेट में करीब डेढ़ सौ से भी अधिक लोग आ चुके हैं। सोमवार को शहर में डेंगू के तीन नए मरीज पाए गए। जिसमें वार्ड संख्या सात के अंकुर गुप्ता को नाजुक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया। उसका प्लेटलेट्स 75 हजार के करीब पहुंच गया था। वार्ड संख्या ग्यारह के निवासी स्वर्णकार सुरेश प्रसाद सोनी की पुत्री काजल कुमारी व पुत्र निकू सोनी भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। वार्ड संख्या सात के रहने वाले युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के परिवार में भी तीन लोगों को डेंगू होने की पुष्टि की गई है। लगातार फैल रही इस बीमारी को लेकर लोग दहशतजदा है। लेकिन ,प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोग वायरल बुखार होने के बाद डेंगू की जांच करा कर पटना या गोरखपुर रेफर हो रहे हैं। शहर के वार्ड संख्या तीन में दो लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन की नींद पूरी तरह नहीं खुल सकी है। शहर के लोग डेंगू से पूरी तरह सहमे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें