हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रख कर किया जाम
फोटो-17 हत्या से आक्रोशित लोगों ने मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ पर टायर जला कर किया सड़क जामव के साथ सड़क पर उतर आए। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत...

उचकागांव। एक संवाददाता। युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की शाम मीरगंज में मुख्य सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया। वहीं आगजनी करते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सोमवार की शाम करीब पांच बजे आक्रोशित लोग शव के साथ सड़क पर उतर आए। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस को आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोग डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि बदमाशों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।
