गृह कलह में वृद्ध ने की खुदकुशी की कोशिश
गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव में शनिवार को गृह कलह में एक वृद्ध ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे अचेतावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने...
गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव में शनिवार को गृह कलह में एक वृद्ध ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे अचेतावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल वृद्ध हालात नाजुक बनी हुई है। वृद्ध चैंनपट्टी गांव निवासी (60) जयराम सिंह है। जानकारी के अनुसार चैनपट्टी गांव निवासी जय राम सिंह सिविल कोर्ट में ताईद का काम करते हैं।
भोरे व गोपालपुर के थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
डीएसपी संदीप व दरोगा आशीष को मिली कमान
गोपालगंज। एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के भोरे के थानाध्यक्ष अनिल कुमार व गोपालपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शामिल को लाइन हाजिर कर दिया है। भोरे थाना का थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार व गोपालपुर का थानाध्यक्ष महम्मदपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार को बनाया गया है। भोरे में लगातार मिल रही थानाध्यक्ष की शिकायत व अपराध नियत्रंण में लापरवाही के बाद एसपी ने उक्त कार्रवाई की है। गोपालपुर में तैनात जितेंद्र कुमार द्वारा शराब तस्करी रोकने में विफलता के बाद लाइन हाजिर किया गया है।
भैंस को पकड़ने में फिसले चरवाहे की डूबने से मौत
गोपालगंज। जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव के पास स्थित चंवर के तालाब में डूबने से एक चरवाहा की मौत हो गई। मृतक गंगवा गांव निवासी (43) वर्षीय हरेंद्र सिंह था। बताया जा रहा है कि उसकी भैंस चंवर में स्थित पोखरे के पास चरने चली गई। अपनी भैंस को पकड़ने के लिए जब वह दौड़ा तो उसका पैर तालाब के किनारे फिसल गया। जिससे तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की मौत के घर मे कोहराम मच गया। हरेन्द्र सिंह मां बाप का इकलौता संतान था। उसकी पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।