ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजट्रांसफार्मर के फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट से मरा युवक

ट्रांसफार्मर के फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट से मरा युवक

नगर थाने के शुकुलवा गांव में शनिवार को बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो...

ट्रांसफार्मर के फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट से मरा युवक
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 10 Aug 2019 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर थाने के शुकुलवा गांव में शनिवार को बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक इसी गांव का राजेन्द्र मांझी का पुत्र छोटे कुमार था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ट्रांसफार्मर पर 11 हजार केवीए का फ्यूज जल गया था। छोटे खुद फ्यूज को जोड़ने के लिए स्वीच काट कर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। ऊपर चढ़ते ही वह तार के संपर्क में आ गया। उसकी मौत घटनास्थल पर ही झुलस कर हो गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों पहले पावर सब स्टेशन में फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद कराई। उसके बाद युवक को ट्रांसफार्मर से उतारा। सहायक अभियंता शहरी अभिषेक प्रेम ने बताया कि बिना शर्ट डाउन के वह खुद ही फ्यूज को बनाने लगा। जिससे करंट से उसकी मौत हो गई। महम्मदपुर थाने के हकाम नहर के समीप शनिवार को 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से हदीश मियां की गाय की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण हाईटेंशन तार जोड़ने गए लाइनमैन से उलझ गए। स्थानीय ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। तार टूटने से आजवीनगर फीडर में करीब तीन घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें