Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंज949 accused of criminal incidents were arrested in one month

एक माह में आपराधिक वारदातों 949 आरोपित हुए गिरफ्तार

- हत्या, बलात्कार, पॉक्सो सहित कई मामलों फरार चल रहे आरोपित धराएकई मामलों फरार चल रहे आरोपित धराए - गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने वाहन, हथियार व कारतूस बरामद किया गोपालगंज। हमारे...

एक माह में आपराधिक वारदातों  949 आरोपित हुए गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 3 Aug 2024 06:15 PM
हमें फॉलो करें

- हत्या, बलात्कार, पॉक्सो सहित कई मामलों फरार चल रहे आरोपित धराए
- गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने वाहन, हथियार व कारतूस बरामद किया

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि

जिले में पुलिस ने अभियान चलाकर जुलाई महीने में हत्या, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, चोरी, एससी एसटी एक्ट, संप्रदायिक दंगा, आर्म्स एक्ट व शराब तस्करी मामले में 949 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से वाहन, हथियार व कारतूस के अलावे भारी मात्रा में शराब व अन्य सामान जब्त किए गए । पकड़े गए आरोपितों में हत्या कांड के 15, हत्या के प्रयास कांड के 60, बलात्कार कांड के 02, पॉक्सो कांड के 2, एससी एसटी एक्ट के 25, पुलिस पर हमला व रोड जामके 24, संप्रदायिक कांड के 3, एनडीपीएस एक्ट 4, चोरी के 16, आर्म्स एक्ट के 17 आरोपित शामिल हैं। पुलिस ने इस दौरान 28 हजार 530 लीटर देसी विदेशी शराब के साथ 284 तस्कर व 465 पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया । 139 आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया। 31 मामलों में कुर्की की कार्रवाई की है। 2037 वारंट के मामलों का निष्पादन भी किया गया।

पुलिस की दबिश के कारण अपराधिक मामलों में फरार चल रहे 615 आरोपितों ने आत्मसर्मपण कर दिया। अपहरण व प्रेम प्रसंग में गायब 71 युवक युवतियों को भी एक माह में बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें