ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजहत्या के प्रयास व तस्करी सहित अन्य मामलों में 30 गिरफ्तार

हत्या के प्रयास व तस्करी सहित अन्य मामलों में 30 गिरफ्तार

- एसपी के निर्देश पर एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाईर को अभियान चलाकर हत्या के प्रयास व शराब तस्करी सहित विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 30 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी स्वर्णप्रभात...

हत्या के प्रयास व तस्करी सहित अन्य मामलों में 30 गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 22 Oct 2023 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

- एसपी के निर्देश पर एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
- वारंट व अन्य मामलों के आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि

जिला पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर हत्या के प्रयास व शराब तस्करी सहित विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 30 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी स्वर्णप्रभात के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने कोर्ट से वारंट निकले आरोपितों की भी गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास मामले में चार, एनडीपीएस एक्ट में दो, शराब का सेवन करने के मामले में नौ, शराब के व्यवसाय करने के मामले में आठ , 107 मामले में दो व विभिन्न अपराधिक मामले में एक शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 294 लीटर देसी व 10 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की । उधर, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आठ बाइक, नौ गैस सिलेंडर, चार चूल्हे, एक देसी कट्टा जब्त किया। कोर्ट से वारंट निकलने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों की गिरफ्तारी की। पुलिस ने 14 वारंट के मामलों का निष्पादन भी किया । छापेमारी के दौरान नहीं मिलने वाले दो आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया।

गांव चयनित कर 13 आरोपितों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को ग्राम अपराध पंजी के अनुसार गांव चयनित कर 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार उचकागांव थाने की पुलिस ने बड़गछिया गांव में छापेमारी कर हत्या के प्रयास के अलावे अन्य कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहे उषा देवी, आहुति कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। उचकागांव पुलिस ने ही एक दूसरी छापेमारी में कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहे डोरापुर गांव के द्वारिका मांझी, छोटेलाल मांझी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, माधोपुर ओपी थाने की पुलिस ने जोगापुर गांव में छापेमारी कर एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे कौशर अली व खुर्शीद आलम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े