सीएचसी में 160 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
फोटो- बैकुंठपुर सीएचसी में जांच के लिए उमड़ी गर्भवती महिलाओं की भीड़ --------------------------------------- भवन के अभाव में सरकारी स्कूलों में बाधित हो रही पढ़ाई फोटो- बैकुंठपुर के बंगरा प्राइमरी...

बैकुंठपुर। एक संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की गठित टीम ने गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, आयरन, विटामिन सहित कई आवश्यक जांच किए। जांच के दौरान चौदह गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की शिकायत पाई गई। जिन्हें विशेष जांच एवं आवश्यक उपचार के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया। आयरन एवं विटामिन की कमी पाए जाने पर महिलाओं को आवश्यक दवा एवं उचित सलाह दिया गया। कुपोषण से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को समय से संतुलित आहार लेने को कहा गया। गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे गर्भस्थ शिशु की जांच की गई। अस्पताल के लैब में गर्भवती महिलाओं का ब्लड कल्चर एवं यूरिन कल्चर का जांच किया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए नौ फरवरी को भी शिविर आयोजित की जाएगी। जांच शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ आफताब आलम, डॉ ओमप्रकाश, डॉ अनिल कुमार, जीएनएम प्रेमलता कुमारी, खुशबू कुमारी, सीएचओ लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका सिंह, लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
