ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजबलेसरा के नवोदय स्कूल में बने क्वारंटाइन सेन्टर में 105 लोग भर्ती

बलेसरा के नवोदय स्कूल में बने क्वारंटाइन सेन्टर में 105 लोग भर्ती

उचकागांव। एक संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा के ब्वायज हॉस्टल में बने क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना के 105 संदिग्ध भर्ती हुए...

बलेसरा के नवोदय स्कूल में बने क्वारंटाइन सेन्टर में 105 लोग भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 30 Mar 2020 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उचकागांव। एक संवाददाता।वाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा के ब्वायज हॉस्टल में बने क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना के 105 संदिग्ध भर्ती हुए हैं। अनुमंडलीय प्रशासन की देखरेख में इनकी जांच चल रही है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में पहुंची टीम सभी का चेकअप कर रही है। सेन्टर पर रविवार तक विदेश से पहुंचे लगभग 20 संदिग्धों को जांच के लिए भर्ती किया गया। जिसमें सीवान जिले के अंगौता गांव से कोरोना वायरस के मिले पॉजिटिव मरीज के साथ हवाई जहाज से यात्रा करनेवाले बरारी हरकेश गांव का एक संदिग्ध और उसका भाई भी शामिल है। वहीं इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे 15 अन्य लोग भी जांच के लिए सेंटर पहुंचे हुए थे। प्रशासन की देखरेख में हथुआ अनुमंडल के उचकागांव,हथुआ,फुलवरिया,भोरे,पंचदेवरी,कटेया व विजयीपुर से लगभग 70 अन्य संदिग्ध भी सोमवार की सुबह कोरेनटाइन सेंटर पहुंच गए। जिनकी स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा किया जा रही थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन संदिग्धों का सैंपल लिया गया। जिससे जिले में पटना से आए लगभग तीन सौ कीट से संदिग्धों के कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। सेन्टर पर जेएसएस विजेंद्र नाथ राय और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमरेश कुमार को तैनात किया गया है। सोमवार को हथुआ डीसीएलआर अंजय कुमार राय और सीओ रामबचन राम ने सेन्टर पर पहुंचकर साफ- सफाई का जायजा लिया। यहां बता दें कि सेंटर में पहुंचे संदिग्धों के रहने,नाश्ते और भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें