Gopal Khemka Murder CCTV Video shows shooter was waiting near gate to kill Patna businessman गेट पर वेट कर रहा था अकेला शूटर, 6 सेकंड में हत्या; गोपाल खेमका मर्डर का CCTV वीडियो सामने आया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopal Khemka Murder CCTV Video shows shooter was waiting near gate to kill Patna businessman

गेट पर वेट कर रहा था अकेला शूटर, 6 सेकंड में हत्या; गोपाल खेमका मर्डर का CCTV वीडियो सामने आया

बिहार के बड़े व्यापारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलमेट पहन रखा एक शूटर पहले से गेट पर इंतजार में दिख रहा है। छह सेकंड में गोली मारने के बाद हत्यारा स्कूटी से भागता दिख रहा है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 July 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
गेट पर वेट कर रहा था अकेला शूटर, 6 सेकंड में हत्या; गोपाल खेमका मर्डर का CCTV वीडियो सामने आया

बिहार के बड़े व्यापारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गांधी मैदान थाना से महज 500 मीटर दूर अपने ही अपार्टमेंट के सामने हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में अकेला शूटर अपार्टमेंट के गेट के बाहर उनके आने का इंतजार करता दिख रहा है। हेलमेट पहना हत्यारा रात 11.38 बजे खेमका को 6 सेकंड में गोली मारने के बाद एक स्कूटी से भागता दिख रहा है। खेमका की कार के पीछे एक और कार लगती है, लेकिन उस गाड़ी में बैठे लोग जब तक माजरा समझकर बाहर निकलते है, तब तक हत्यारा भाग चुका होता है। वीडियो में गेट खोलने आता गार्ड भी दिख रहा है। खेमका की कार के रुकने के लगभग 20 सेकंड बाद गार्ड आता दिख जाता है।

गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि गोपाल बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर थे और रात में वहीं से लौट रहे थे। गोपाल नियमित रूप से क्लब जाते थे। झगड़ा या विवाद से इनकार करते हुए शंकर ने कहा कि दुश्मनी जैसी कोई बात होती तो भाई रात में इस तरह नहीं लौटते। शंकर ने कहा कि पुलिस पता लगाए और बताए कि गोपाल को किसने और क्यों मारा। शंकर ने बताया कि गोपाल को बेटे-बहू अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शंकर ने कहा कि सूचना देने के बाद गांधी मैदान थाना पुलिस रात 1.30 बजे, टाउन डीएसपी एसपी पौने 2 बजे और सिटी एसपी 2.30 बजे आई हैं।

पटना में बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की घर के सामने हत्या से सनसनी, 2018 में बेटे का भी मर्डर हुआ था

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी 2018 में हाजीपुर में उनकी फैक्ट्री के गेट पर इसी तरह से हत्या हो गई थी जब पहले से इंतजार कर रहे हत्यारों ने गुंजन को गोलियों से भून डाला था। गोपाल खेमका को बेटे की हत्या के बाद कुछ समय के लिए पुलिस सुरक्षा मिली थी लेकिन बाद में हटा ली गई। गोपाल खेमका भाजपा से जुड़े थे और उनकी हत्या के बाद विपक्षी नेताओं ने नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था के दावों पर हमला बोल दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में हर महीने सैकड़ों हत्या हो रही है लेकिन इसे जंगलराज नहीं कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें:कौन थे गोपाल खेमका? बड़े बेटे की हत्या,छोटे पर भी गोली चली थी
ये भी पढ़ें:गोपाल खेमका के घर से 500 मीटर दूर है गांधी मैदान थाना, डेढ़ घंटे बाद आई पुलिस
ये भी पढ़ें:गोपाल खेमका फैमिली में दूसरा मर्डर; 2018 में इसी तरह बेटे की हुई थी हत्या
ये भी पढ़ें:नीतीश बख्श दें बिहार को; गोपाल खेमका की हत्या के बाद आधी रात में बोले पप्पू यादव