Hindi NewsBihar Newsgirl teacher kidnapped in bihar west champaran district fir registered
बिहार में ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका का अपहरण, जबरन बाइक पर बैठा ले जाने का आरोप

बिहार में ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका का अपहरण, जबरन बाइक पर बैठा ले जाने का आरोप

संक्षेप: बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीया किशोरी का अपहरण किया गया है। किशोरी 12 अगस्त की ट्यूशन पढ़ाने गई थी। मामले में 10 दिन बाद बैरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Sun, 24 Aug 2025 09:12 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, पश्चिम चंपारण
share Share
Follow Us on

बिहार में एक शिक्षिका के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पश्चिम चंपारण जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के गांव से ट्यूशन पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका का अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में अपह्रता की मां के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। घटना के 10 दिन बाद एफआईआर हुई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर कर लिया गया है। अपह्रता की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीया किशोरी का अपहरण किया गया है। किशोरी 12 अगस्त की ट्यूशन पढ़ाने गई थी। मामले में 10 दिन बाद बैरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। किशोरी की मां ने पुलिस से बताया है कि उसकी बड़ी पुत्री शाम को ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के भोजपुर, बक्सर समेत 9 जिलों में भारी बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

तभी सुनसान जगह पर टिंकू कुमार शादी के नीयत से उसका अपहरण का बाइक पर बैठा लिया और भगा ले गया। उसकी छोटी पुत्री घर आकर इस घटना के बारे में बताई। किशोरी की मां जब टिंकू के घर पूछताछ करने गई तो टिंकू के पिता धनीलाल चौधरी, मां तारा देवी ने लड़की वापस करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:नाव ही सहारा, लाखों लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूटा; बिहार में बागमती का कहर
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।