Hindi Newsबिहार न्यूज़Giriraj Singh warns Salman Khurshid says when someone try to be Aurangzeb Maharana Pratap came

जब किसी ने औरंगजेब बनने की कोशिश की, महाराणा प्रताप आए; गिरिराज की सलमान खुर्शीद को चेतावनी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राहुल गांधी के इशारों पर बोल रहे हैं। उन्हें यह पता होना चाहिए कि जब-जब भारत में किसी ने औरंगजेब बनने की कोशिश की, महाराणा प्रताप आए।

जब किसी ने औरंगजेब बनने की कोशिश की, महाराणा प्रताप आए; गिरिराज की सलमान खुर्शीद को चेतावनी
Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 11:59 AM
हमें फॉलो करें

बांग्लादेश संकट के मुद्दे पर बयान देने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद विवादों में आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुर्शीद को चेतावनी देते हुए कहा कि जब-जब किसी ने भारत में औरंगजेब बनने की कोशिश की, महाराणा प्रताप आए। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में कुछ नहीं बोल रही है। बता दें कि सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है इस देश का कि जो विपक्ष है वो वोट के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा है। आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, कांग्रेस ने मंगलवार को इस पर संसद में कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर सबकुछ बोल रहे हैं। वे ये नहीं भूलें कि यह भारत है, गणतंत्र की जननी है।

बेगूसराय में क्यों बुरे फंसे मोदी के मंत्री, गाड़ी छोड़ बाइक से निकले

इससे पहले सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि कश्मीर में सब सामान्य दिख रहा है। यहां भी सब सामान्य है। हम जीत का जश्न मना रहे हैं। जमीन पर सब सही दिखता है, लेकिन कई बार चीजें अलग होती हैं। बांग्लादेश में जो आज हो रहा है, वो यहां भी हो सकता है। बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसक हुए छात्रों के आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। सेना ने वहां की सरकार का तख्तापलट कर कमान अपने हाथों में ले ली है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें