युवाओं ने रक्तदान कर बचायी किशोरी की जान
टिकारी। शहर के रानीगंज मोहल्ले की वार्ड पार्षद संध्या गुप्ता की बीमार बेटी की जान बचाने के लिए दो युवाओं ने रक्तदान किया। खून की जरूरत बताए जाने के...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 03 Feb 2023 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें
टिकारी। शहर के रानीगंज मोहल्ले की वार्ड पार्षद संध्या गुप्ता की बीमार बेटी की जान बचाने के लिए दो युवाओं ने रक्तदान किया। खून की जरूरत बताए जाने के बाद पार्षद ने उप मुख्य पार्षद सागर कुमार से संपर्क किया। उप मुख्य पार्षद सागर के प्रयास से शहर के रहने वाले दीपक डुग्गी और आदर्श राज ने रक्तदान किया। जिससे युवती की जान बचाई गई। वार्ड पार्षद सन्ध्या गुप्ता ने युवाओं के सहयोग की सराहना की। मालूम हो कि सागर लगातार रक्तदान के मुहिम से जुड़े रहे हैं। उन्होंने खुद और अपनी टीम के माध्यम से अब तक सैकड़ाें लोगों से रक्तदान करवाकर काफी मरीजों की मदद की है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।