ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकृषि विज्ञान केंद्र में युवाओं को मशरूम प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र

कृषि विज्ञान केंद्र में युवाओं को मशरूम प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र

29वीं वाहनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र में तीन जिले के नक्सल क्षेत्र में युवाओं को रोजगार को लेकर आयोजित पांच दिवसीय मशरूम...

कृषि विज्ञान केंद्र में युवाओं को मशरूम प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 21 Jan 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

29वीं वाहनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र में तीन जिले के नक्सल क्षेत्र में युवाओं को रोजगार को लेकर आयोजित पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण के बाद सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एचके गुप्ता द्वितीय कमान अधिकारी टी राजेश पाल व कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजीव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण में सफल युवा किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं, मशरूम उत्पादन का कीट भी वितरण किया गया। मौके पर वाहिनी के द्वितीय अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल भारत व नेपाल सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान जैसे ड्यूटी में अपनी भूमिका निभा रही है। वहीं, युवाओं के कल्याण के लिए कई योजनाओं की भी शुरू की गई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार, देवेंद्र मंडल व एसएसबी के जवान कार्यकर्म में शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें