फतेहपुर सीएचसी में मरीजों को मिलने लगी एक्स-रे की सुविधा
फोटो -सीएचसी में दो साल बाद एक्स-रे सुविधा हुई बहाल -टेक्नीशियन की कमी

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो साल बाद मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिलने लगी है। टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद यहां एक्स-रे की सुविधा बहाल हुई है। सीएचसी में प्रत्येक दिन चार से पांच एक्स-रे हो रहे हैं। सीएचसी में दो साल बाद टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति होने के बाद यहां एक्स-रे सुविधा बहाल हुई है। टेक्नीशियन की कमी के कारण यहां दो साल से एक्स-रे मशीन धूल फांक रही थी। फतेहपुर सीएचसी में मरीजों को तीन दिन मिल रहा एक्स-रे का लाभ
फतेहपुर सीएचसी में टेक्नीशियन की कमी से लाखों रुपए की लगाई गई एक्स-रे मशीन का मरीजों को लाभ नहीं मिलने से संबंधित खबर अपनी हिन्दुस्तान अखबार में कई बार प्रमुखता के साथ छापी गई है। इसके बाद सीएचसी में टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति की गई। टेक्नीशियन को फतेहपुर और मोहनपुर दो सीएचसी में एक्स-रे करने की जिम्मेदारी दी गई है। फतेहपुर सीएचसी में मरीजों को गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार तीन दिन एक्स-रे का लाभ मिल रहा है। यहां प्रत्येक दिन चार से पांच एक्स-रे हो रहा है। टेक्नीशियन की सोमवार, मंगलवार व बुधवार को मोहनपुर सीएचसी में ड्यूटी लगी है।
एक्स-रे रुम में दो साल से लटका था ताला
फतेहपुर सीएचसी में दो साल पहले लाखों रुपए की एक्स-रे मशीन लगाई गई है। लेकिन टेक्नीशियन नहीं रहने के कारण वह काफी दिनों तक यूं ही पड़ा रहा। फिर प्रतिनियुक्ति पर एक टेक्नीशियन आया भी तो वह दो-तीन महीना ही रहा और फिर यहां से अपने मूल जगह पर चला गया। इस तरह मरीजों को यहां मुश्किल से तीन माह भी एक्स-रे का लाभ नहीं मिला। टेक्नीशियन की कमी के कारण एक्स-रे मशीन धूल फांक रही थी। टेकनीशियन की कमी के कारण यहां दो साल तक एक्स-रे बंद रहा तथा रुम में ताला लटका रहा। सीएचसी में एक्स-रे की सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उन्हें एक्स-रे के लिए कैंपस से बाहर प्राइवेट सेंटरों में जाना पड़ रहा था। टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति होने बाद एक्स-रे रुम का ताला खुला व मरीजों को एक्स-रे का लाभ मिलने लगा।
कोट
फतेहपुर सीएचसी में टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति की गई है। दो जगह प्रतिनियुक्त रहने के कारण यहां उनका तीन दिन ड्यूटी निर्धारित है। मरीजों को यहां तीन दिन एक्स-रे की सुविधा मिल रही है। टेक्नीशियन की कमी से जिले के वरीय अधिकारी को बराबर अवगत कराया जा रहा था। टेक्नीशियन के आने के बाद एक्स-रे की सुविधा मरीजों को मिलने लगी है। इसकी व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने की दिशा में कोशिश चल रही है।
डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
सीएचसी, फतेहपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।