ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासूरत से 1343 मजदूरों को लेकर गया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, दो संदिग्ध आइसोलेशन सेंटर भेजे गये

सूरत से 1343 मजदूरों को लेकर गया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, दो संदिग्ध आइसोलेशन सेंटर भेजे गये

सूरत से 1343 मजदूरों को लेकर गया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, दो संदिग्ध आइसोलेशन सेंटर भेजे...

सूरत से 1343 मजदूरों को लेकर गया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, दो संदिग्ध आइसोलेशन सेंटर भेजे गये
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 09 May 2020 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सूरत से श्रमिकों को लेकर शनिवार की शाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन पहुंची। स्पेशल ट्रेन में करीब 1343 प्रवासी मजदूर सवार थे। प्रवासी मजदूरों को गया जंक्शन पर थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। इनमें दो कोरोना संदिग्ध पाये गये। उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। इन दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। गया जंक्शन पर सभी प्रवासी श्रमिकों को पानी व नाश्ते के पैकेट दिया गया। गया आगमन के दौरान रास्ते मे डीडीयू स्टेशन पर सभी श्रमिकों को भोजन में रेलवे द्वारा बिरियानी का पैकेट और पानी बोतल उपलब्ध कराया गया। स्पेशल ट्रेन में गया जिले सहित नवादा, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, बेतिया, चंपारण, सीतामढ़ी, सासाराम,भभुआ, बक्सर,भोजपुर आदि जिले के श्रमिक सवार थे। सभी को सड़क मार्ग से संबंधित जिले के क्वारींटाइन सेंटर भेजा गया। उनके गंतव्य प्रखंडों तक सकुशल पहुंचाने के लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गयी थी। इन्हें संबंधित प्रखंड के कवरेन्टीन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाएगा। गया जंक्शन पर आये इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुई प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम द्वारा इन सबों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। साथ ही उन्हें कतारबद्ध तरीके से बाहर निकाला गया। इनके सहयोग के लिए मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षेक (सामान्य) रंजीत कुमार के नेतृत्व में कॉमर्शियल विभाग के कर्मी,टीटीई आरपीएफ़,जीआरपी की तैनाती की गई थी। सुरक्षा के लिए आरपीएफ़ और जीआरपी ने प्लेटफार्म पर ट्रेन के रुकते ही सुरक्षा घेरे में ले लिया था। डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने गया रेलवे जंक्शन पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही अपनी निगरानी में सभी को उनके गन्तव्य तक भिजवाया। गया जंक्शन पर मेडिकल टीम की निगरानी सिविल सर्जन बृजेश कुमार सिंह खुद कर रहे थे। इस अवसर पर गया रेलवे स्टेशन के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह चौहान, रेल डीएसपी सुनील कुमार, आरपीएफ़ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी, रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें