ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबाजार समिति में केदारनाथ मार्केट के थोक दुकानदारों को भी जगह मिलेगी : मंत्री

बाजार समिति में केदारनाथ मार्केट के थोक दुकानदारों को भी जगह मिलेगी : मंत्री

बाजार समिति के वर्तमान किरायेदारों को सबसे पहले जगह मिलेगी। केदारनाथ मार्केट के थोक कारोबारियों को भी जगह उपलब्ध करायी जाएगी। केंद्रीय बस स्टैंड पर...

बाजार समिति में केदारनाथ मार्केट के थोक दुकानदारों को भी जगह मिलेगी : मंत्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 18 Sep 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार समिति के वर्तमान किरायेदारों को सबसे पहले जगह मिलेगी। केदारनाथ मार्केट के थोक कारोबारियों को भी जगह उपलब्ध करायी जाएगी। केंद्रीय बस स्टैंड पर भी जल्द निर्णय होगा। ये बातें सूबे के कृषि मंत्री व बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रविवार को आयोजित परिचर्चा में कहीं। केपी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चैंबर की मांग पर मंत्री ने कहा कि भयमुक्त होकर कारोबार करें। सुरक्षा की पूरी-पूरी जवाबदेही सरकार की है। कहा कि बोधगया में कनॉट प्लेस की तर्ज पर खूबसूरत मार्केट काम्पलेक्स बनेगा। मंत्री ने कहा कि परेशानी को देखते हुए चैंबर के कार्यालय में माप-तौल विभाग सहित अन्य व्यावसायिक संगठनों के कार्यालय में शिविर लगाने का निर्देश दिया जाएगा। बताया कि गया व बोधगया में फल्गु के दोनों किनारे पर पाथवे निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। इससे पहले शुरुआत में चैंबर के अध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र प्रताप ने विभिन्न व्यापारी संगठन की समस्या और मांगे रखीं। बैठक में भोजन मिष्ठान विक्रेता संघ, बुलियन एसो व खाद्यान विक्रेता संघ ने भी अपने सुझाव रखे। स्वागत भाषण चैंबर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार केडिया व धन्यवाद ज्ञापन आलोक नंदन ने किया। बैठक में उषा डालमिया, डी के जैन, मुन्ना पटवा, संजय वर्मा, विपेंद्र अग्रवाल, राजू कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार व महताब आलम आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।