ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबांकेबाजार में लगी सप्ताहिक बाजार, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

बांकेबाजार में लगी सप्ताहिक बाजार, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

बांकेबाजार में लगी सप्ताहिक बाजार, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

बांकेबाजार में लगी सप्ताहिक बाजार, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 30 Jul 2020 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बांकेबाजार में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखा जा रहा है। गुरुवार को बांकेबाजार में साप्ताहिक हाट बाजार लगी। इसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटी। सैकड़ों लोग सब्जी और अन्य सामान बेचने पहुंच गए। सुबह से ही लोगों का बाजार पहुंचना शुरू हो गया था। यहां के ग्रामीण मास्क उपयोग की अनिवार्यताओं को नहीं समझ रहे हैं। आम लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग अब भी एक चुनौती है। खास करके किराना, दवा, जेवर, मोबाइल के अलावे सिंघाड़ा और मिठाई की दुकानों में प्रत्येक दिन लोगों की भीड़ जुट रही है। भीड़ के बीच लोगों ने सैनिटाइजर और मास्क का भी प्रयोग नहीं किया। कोरोना में तय दूरी पर सामान देने की प्रक्रिया यहां बिल्कुल खत्म हो गई है। दुकानदार अपनी दुकानों में बैठाकर मिठाई और सिंघाड़ा खिला रहे हैं। जबकि मास्क नहीं पहनने पर सामान देने का नियम नहीं है बावजूद दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर झोली भर रहे हैं। लापरवाही सर्वत्र बढ़ती जा रही है। बांकेबाजार के बैंकों व दुकानों में ग्राहकों का जमावड़ा लग रहा है। प्रखंड के रौशनगंज, तिलैया, बिशुनपुर, चौगांई, बालासोत, पननियां आदि तमाम बाजारों में लोगों की खूब भीड़ लग रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें