ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबाबा साहब से सीख लेने की जरूरत

बाबा साहब से सीख लेने की जरूरत

देश में उन दिनों फैले छुआछूत के खिलाफ लड़ाई में बाबा साहब ने अहम भूमिका निभाई थी और उस भेदभाव को समाप्त कराया था। आज भी बाबा के जीवन से हर किसी को सीख लेने की जरूरत...

बाबा साहब से सीख लेने की जरूरत
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 06 Dec 2018 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में उन दिनों फैले छुआछूत के खिलाफ लड़ाई में बाबा साहब ने अहम भूमिका निभाई थी और उस भेदभाव को समाप्त कराया था। उन्हें अपने संघर्ष व मेहनत दम पर ही भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया था। आज भी बाबा के जीवन से हर किसी को सीख लेने की जरूरत है। ये बातें गुरुवार को ऑल इंडिया भिक्खु संघ की ओर से जयप्रकाश उद्यान में आयोजित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 63वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर संघ के महासचिव भिक्षु प्रज्ञादीप महाथेरो ने कहीं। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता की जयंती को देश आज भी समानता दिवस व ज्ञान दिवस के रूप में मनाता है। कार्यक्रम के पूर्व महाराष्ट्र व यूपी से आये लगभग तीन सौ अनुयायी सुबह भिक्खु संघ से कतारबद्ध होकर जयप्रकाश उद्यान पहुंचे। इसके बाद उद्यान में अम्बेडकर प्रतिमा के नीचे बौद्ध भिक्षुओं ने प्रार्थना की। साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान इंटरनेट के युग में बौद्ध शिक्षा पर लिखित पुस्तक का भी विमोचन हुआ। मौके पर भिक्खु संघ के उपाध्यक्ष भिक्षु उपगुप्र आर्यवंश, भिक्षु ज्ञानदीप, भिक्षु प्रज्ञानंद सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें