ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया30 लाख की लागत से झरना सरेन कुंड का होगा जीर्णोद्धार

30 लाख की लागत से झरना सरेन कुंड का होगा जीर्णोद्धार

30 लाख की लागत से झरना सरेन कुंड का होगा जीर्णोद्धार

30 लाख की लागत से झरना सरेन कुंड का होगा जीर्णोद्धार
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 27 Jan 2020 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बथानी प्रखंड का ऐतिहासिक बौद्ध पर्यटक स्थल झरना सरेन में चौदहवीं बीत आयोग से 30 लाख रुपए की राशि से होने वाले कुंड के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास रविवार को स्थानीय मुखिया प्रियंका कुमारी ने की। कुंड के पास तालाब, शौचालय आदि का निर्माण के अलावा पेवर ब्लॉक ईंट से पथ का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब है कि झरना सरेन एक धार्मिक बौद्ध पर्यटक स्थल है। यहां दूर- दूर से पर्यटक आते हैं। पूर्णिमा , मकर संक्रांति, व पहली जनवरी को पिकनिक मनाने वालों की भीड़ भी लगी रहती है। राजगीर से बोधगया जाने के क्रम में भगवान बुद्ध ने झरना कुंड में स्नान कर लालगढ़ नामक स्थल पार विश्राम किया था जिसका जिक्र ग्रंथों में है। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है इस कुंड में स्नान करने से चर्मरोग, दस्त , इत्यादि रोग दूर हो जाते हैं। मौके पार मुखिया प्रियंका कुमारी की अलावा समाजसेवी रामजी यादव, बृजवल कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें