ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार गयाचौबीस साल बाद बड़की चापी और पिपराही में हुआ मतदान

चौबीस साल बाद बड़की चापी और पिपराही में हुआ मतदान

जिला में रेड जोन के रूप में चिह्नित बड़की चापी और भलुआ में चौबीस साल बाद इस बार मतदान केंद्र बनाया गया था। हालांकि चुनाव के दो दिन पूर्व प्रखंड...

चौबीस साल बाद बड़की चापी और पिपराही में हुआ मतदान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 25 May 2023 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला में रेड जोन के रूप में चिह्नित बड़की चापी और भलुआ में चौबीस साल बाद इस बार मतदान केंद्र बनाया गया था। हालांकि चुनाव के दो दिन पूर्व प्रखंड प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी को बड़कीचापी और पिपराही से मतदान केंद्र हटाने की मांग की गई थी, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा दोनों गांव में ही मतदान केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद चौक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।

गया के सिटी एसपी हिमांशु भी बड़की चापी और पिपराही गांव जाकर वहां की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह खुलकर लोकतंत्र के महापर्व में शिरकत करें। गौरतलब हो कि दोनों इलाका रेड जोन के रूप में जाना जाता है जहां नक्सलियों की तूती बोलती थी। चौबीस साल बाद हो रहे चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह था और महिलाओं और पुरुषों ने जमकर मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व के वर्षों में दोनों गांव का मतदान केंद्र जीटी रोड भलूआ पर बनाया जाता था। इस कारण बहुत सारे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News