Voting in Gaya on November 11 Over 2 9 million Voters at 3866 Booths गया के दस विधानसभा में 11 नवंबर को होगा मतदान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsVoting in Gaya on November 11 Over 2 9 million Voters at 3866 Booths

गया के दस विधानसभा में 11 नवंबर को होगा मतदान

गया में 11 नवंबर को मतदान होगा जिसमें 29 लाख 69 हजार 435 मतदाता 3866 बूथों पर वोट डालेंगे। पहली बार 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 50,969 वोटर भी मतदान करेंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 6 Oct 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
गया के दस विधानसभा में 11 नवंबर को होगा मतदान

गया के दस विधानसभा में 11 नवंबर को होगा मतदान गया जिले के कुल 29लाख 69 हजार 435 मतदाता 3866 बूथों पर करेंगे वोटिंग पहली बार 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 50969 वोटर डालेंगे मत - गया जिले से लगी झारखंड की सीमा पर बढ़ायी गई चौकसी - 24 घंटे में बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश इस बार दो स्थानों गया कॉलेज और बाजार समिति में होगी मतों की गिनती सात स्थानों पर बनाया गया है डिस्पैच सेंटर गया जी, प्रधान संवाददाता गया के दस विधानसभा में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

गया जिले के कुल दस विधानसभा में 29 लाख 69 हजार 435 वोटर 3866 बूथों पर मतदान करेंगे। 1200 वोटरों के एक बूथ बनाए जाने के कारण इस बार बूथों की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार को चुनाव आयोग की घोषणा के बाद गया जी में डीएम शशांक शुभंकर ने इसकी जानकारी दी। डीएम ने बताया कि गया की कुल दस विधानसभा के लिए इस बार सात डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों से सभी विधानसभा के बूथों तक चुनाव सामग्री पहुंचायी जाएगी। वहीं पहली बार गया में दो स्थानों पर मतगणना होगी। गया कॉलेज में पांच विधानसभा और बाजार समिति में पांच विधानसभा में हुई वोटिंग के मतों की गिनती होगी। चुनाव होने के बाद संबंधित विधानसभा के ईवीएम इन्हीं दोनों मतगणना केन्द्रों पर रखे जाएंगे। डीएम ने बताया कि इस बार एक भी बूथ नहीं बदला गया है। सभी दलों के प्रतिनिधियों को कहा गया कि 24 घंटे में चुनाव आचार संहिता का ख्याल रखते हुए पोस्टर बैनर हटवा लें। झारखंड सीमा पर बढ़ी चौकसी एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही गया से लगी झारखंड की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चेक पोस्ट पर सघन जांच की जा रही है। सभी बूथों पर बलों की तैनाती रहेगी। भ्रमणशील क्यूआरटी की तैनाती होगी। जिससे कहीं भी किसी प्रकार की समस्या आने पर उसका तत्काल समाधान होगा। सभी थानों को कहा गया है कि जो गैर जमानतीय वारंट है उसका निष्पादन करें। गया में चुनाव एक नजर में: अधिसूचना जारी होने की तिथि: 13 अक्टूबर-सोमवार नामांकन दाखिल करने की तिथि:20 अक्टूबर-सोमवार नामांकन पत्रों की जांच: 21 अक्टूबर-मंगलवार नामांकन वापस लेने की तिथि: 23 अक्टूबर-गुरुवार मतदान की तिथि: 11 नवंबर-मंगलवार मतगणना की तिथि: 14 नवंबर- शुक्रवार विधानसभा का नाम डिस्पैच सेंटर का नाम मतगणना केन्द्र गुरुआ सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय गुरारू गया कॉलेज, गया गया शहर गया कॉलेज, गया गया कॉलेज, गया टिकारी राज इंटर कॉलेज, टिकारी गया कॉलेज, गया बेलागंज गया कॉलेज, गया गया कॉलेज, गया वजीरगंज गया कॉलेज गया गया कॉलेज, गया अतरी गया इंजीनियरिंग कॉलेज, गया बाजार समित, गया शेरघाटी एसएनएस कॉलेज, शेरघाटी बाजार समिति, गया इमामगंज प्लस टू रंगलाल हाई स्कूल, शेरघाटी बाजार समिति, गया बाराचट्टी मगध विश्वविद्यालय बोधगया बाजार समिति, गया बोधगया मगध विश्वविद्यालय बोधगया बाजार समिति, गया जिला का नाम- गया जिले में विधानसभा क्षेत्र-10 कुल मतदाता-2969435 पुरुष मतदाता-1563126 महिला मतदाता-1406273 थर्ड जेंडर-36 वोट डालने वाले 18-19 आयु वर्ग के वोटर-50969 विधानसभा वार पुरुष महिला और अन्य वोटरों की संख्या विधानसभा पुरुष महिला अन्य कुल 1. गुरुआ 150438 133549 2 283989 2. शेरघाटी 145019 132436 6 277461 3.इमामगंज 158245 142635 8 300888 4. बाराचट्टी 162357 146682 1 309040 5. बोधगया 170452 154788 2 325242 6. गया टाउन 144947 133609 3 278559 7.टिकारी 160024 139634 10 299668 8.बेलागंज 146467 129101 2 275570 9.अतरी 160650 145432 1 306083 10.वजीरगंज 164527 148407 1 312935 गया में चुनाव से संबंधित आकड़ें - दिव्यांगों की संख्या- 28952 - 85 साल से अधिक के वोटर-13327 - कुल बूथ- 3866 - कुल भवन में वोट पड़ेंगे-2581 विधानसभा वार निर्वाची पदाधिकारियों के नाम गुरुआ- अमेत विक्रम बैनामी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, टिकारी शेरघाटी-मनीष कुमार, एसडीओ, शेरघाटी इमामगंज- रवि शंकर शर्मा, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, गया बाराचट्टी- प्रियंका कौशिश, भूमि सुधार उप समाहर्ता, शेरघाटी बोधगया-पारितोष कुमार, अपर समाहर्ता, गया गया टाउन-किसलय श्रीवास्तव, एसडीओ, गया टिकारी- प्रवीण कुंदन, एसडीओ,टिकारी बेलागंज-नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त, गया अतरी-केशव आनंद-एसडीओ, नीमचक बथानी वजीरगंज-दिलीप कुमार ध्वज, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।