ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाइमामगंज में झमाझम बारिश के बाद भी खूब बरसे वोट

इमामगंज में झमाझम बारिश के बाद भी खूब बरसे वोट

इमामगंज में पैक्स चुनाव के दौरान झमाझम बारिश के बीच खूब वोट बरसे। रविवार की सुबह सात बजे से सभी बूथों पर समय से वोटिंग शुरू...

इमामगंज में झमाझम बारिश के बाद भी खूब बरसे वोट
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 15 Dec 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज में पैक्स चुनाव के दौरान झमाझम बारिश के बीच खूब वोट बरसे। रविवार की सुबह सात बजे से सभी बूथों पर समय से वोटिंग शुरू हुई। इधर वोटिंग शुरू होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी। इसके बाद भी मतदाताओं ने इस कपकपाती ठंड को बिना परवाह किए ही हाथ में छाता लेकर वोट देने के लिए बूथ पर पहूंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ जयकिशन व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह जीपीएस राजेश कुमार ने बताया कि इमामगंज में 17 पैक्सों के 32 बूथों पर शांति पूर्वक वोटिंग हुई। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी दो बूथ पर समय से वोटिंग शुरू हुई और दो बजे समाप्त हो गयी। इसके बावजूद 65 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सभी मतदान पेटियों को व्रजगृह में जमा करा दिया गया है। इमामगंज में आज से होगी मतों की गिनती बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में व्रजग़ृह बनाया गया है। जहां सोमवार को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि सात बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। इसके लिए आठ टेबूल बनाए गए हैं। जिस पर पहले राउंड में आठ पैक्सों की मतगणना होगी। दो राउंड में सभी पैक्स का मतगणना सम्पन्न हो जाएगी। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गइ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें