ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबुद्धा आईटीआई में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा

बुद्धा आईटीआई में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा

पांडेय परसावां स्थित बुद्धा आईटीआई में रविवार को धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा हुई। इस मौके पर टेक्नो आर्चिट कंसटेंट,कालीबाड़ी के निदेशक ई. देवेन्द्र...

बुद्धा आईटीआई में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 18 Sep 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पांडेय परसावां स्थित बुद्धा आईटीआई में रविवार को धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा हुई। इस मौके पर टेक्नो आर्चिट कंसटेंट,कालीबाड़ी के निदेशक ई. देवेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कंपनी के ई. गौरव कुमार व ई. नीरज कुमार भी इस समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर संस्थान की सचिव डॉ. सरिता कुमारी, निदेशक डॉ. विनय कुमार, प्राचार्य ई. राजीव कुस्तवार, उप प्राचार्य आदि कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों में नि:शुल्क सार्टिफिकेट का वितरण किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।