Vishnu Agro Fighters and MIS Paltan Win Big at Tikari Premier League टीपीएल: विष्णु एग्रो और एमआईएस पलटन की टीम विजयी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsVishnu Agro Fighters and MIS Paltan Win Big at Tikari Premier League

टीपीएल: विष्णु एग्रो और एमआईएस पलटन की टीम विजयी

चंदन, मयंक मोहन और नीरज बने मैन ऑफ द मैच फोटो- टीपीएल में बेहतर प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते खिलाड़ी। टिकारी, निज संवाददाता राज इंटर कॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 29 Dec 2024 08:27 PM
share Share
Follow Us on
टीपीएल: विष्णु एग्रो और एमआईएस पलटन की टीम विजयी

राज इंटर कॉलेज के मैदान में खेले जा रहे टिकारी प्रीमियर लीग के तीसरे दिन विष्णु एग्रो फाइटर्स और एमआईएस पलटन की टीम ने जीत दर्ज की। पहला मैच विष्णु एग्रो फाइटर्स और एमआईएस पलटन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विष्णु एग्रो फाइटर्स की तीन ने निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 124 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआईएस पलटन की टीम ने निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। विष्णु एग्रो के खिलाड़ी नीरज को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। दूसरा मैच आनव सुपरकिंग्स व विष्णु एग्रो फाइटर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आनव सुपरकिंग्स की टीम विष्णु एग्रो फाइटर्स के गेंदबाज मयंक मोहन की दमदार गेंदबाजी के आगे 8.2 ओवर में मात्र 49 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विष्णु एग्रो फाइटर्स की टीम 5.1 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। विष्णु एग्रो फाइटर्स के गेंदबाज मयंक मोहन को पांच रन देकर चार विकेट झटकने पर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। वहीं, तीसरा मैच एमआईएस पलटन व मिश्रा होंडा पाइरेट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिश्रा होंडा पाइरेट्स की टीम ने निर्धारित दस ओवर में चार विकेट खोकर 101 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआईएस पलटन की टीम ने बल्लेबाज चंदन की नाबाद 53 रन व पीके राहुल की नाबाद 44 रन की मदद से 7.1 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। एमआईएस पलटन के बल्लेबाज चंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका कुंदन, आनंद व चंद्रभूषण ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।