वजीरगंज में 27 करोड़ से होगा 11 सड़कों का जीर्णोद्धार, विधायक ने किया शिलान्यास
शनिवार को विधायक वीरेन्द्र सिंह ने वजीरगंज क्षेत्र में 11 सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों की कुल लागत लगभग 27 करोड़ रुपये होगी। इस अवसर पर क्षेत्र के कई भाजपा नेता और...

शनिवार को विधायक वीरेन्द्र सिंह ने वजीरगंज क्षेत्र में 11 सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इनमें कुर्किहार से अमैठी, नौडिहा खुर्द, भंगोसा पथ, डुमरावां रोड से गरवा, असनौली, अमझर, एरू से कसियाडीह, मंगरावां रोड से बसुआ, शंकर बिगहा पथ, खिरियांवा रोड, वजीरगंज रोड से बोधचक, कनौदी से लोढ़ीया, सुढ़नी से बसुआ, मंगरावां रोड से कधरिया, एनएच से मंगरावां और वजीरगंज स्टेशन से घुरियावां भाया कोल्हना पथ शामिल हैं। विधायक ने बताया कि लगभग 27 करोड़ की लागत से होने वाले इन सड़कों के मरम्मत कार्य जल्द शुरू होंगे। मौके पर अमैठी मुखिया अशोकर पासवान, भाजपा नेता विनय सिंह, जिला पार्षद नागमणी कुमार सहित दर्जनों भाजपा समर्थक और ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




