ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयापीएचईडी नल-जल योजना की बदहाली को ले ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

पीएचईडी नल-जल योजना की बदहाली को ले ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

आमस पंचायत भवन में गुरुवार को मुखिया मनोज यादव की अध्यक्षता ग्रामसभा आयोजित की गई। सभा में आये विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने पीएचईडी...

पीएचईडी नल-जल योजना की बदहाली को ले ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 24 Nov 2022 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आमस पंचायत भवन में गुरुवार को मुखिया मनोज यादव की अध्यक्षता ग्रामसभा आयोजित की गई। सभा में आये विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने पीएचईडी नल-जल योजना की बदहाली को ले आक्रोश प्रकट किया। कहा योजना पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जाने के बाद भी नल का जल मय्यसर नहीं हुआ। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं है। इसकी उच अधिकारियों से शिकायत करने पर विचार किया गया। मुखिया मनोज यादव ने बताया कि सात निश्चय टू की राशि पंचायत को नहीं मिली है। जिस वजह वार्डों में विकास के कार्य ठप पड़े हैं। वहीं, लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत के हर वार्ड में एक ई-रिक्सा उपलब्ध कराने व कचरा उठाने वाले कर्मी की बहाली के बारे में बात हुई। इसके अलावा गांव-टोले में नाली-गली व अन्य जरूरी योजनाओं के क्रियांवयन पर भी बात हुई। बैठक में पंचायत सेवक ललित चौधरी, जितेन्द्र, योगेन्द्र, बब्लू सिंह, सुनिता देवी, नीरा देवी, राकेश यादव, गणेश पासवान, वीरेन्द्र पासवान आदि वार्ड सदस्य व ग्रामीण थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें