ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाएम्बुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया पीएचसी में हंगामा

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया पीएचसी में हंगामा

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया पीएचसी में हंगामा

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया पीएचसी में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 14 Dec 2019 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरारू मथुरापुर स्टेट हाईवे 69 पर सर्वोदय हाई स्कूल के समीप शनिवार की शाम तेज गती से आ रहे टेम्पो ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। इसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ती विजय मांझी जो कोंच थाना क्षेत्र के गरजु बिगहा गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा घायल व्यक्ति गोपाल मांझी जो महुआईन गांव का रहने वाला है। दोनों को घायलों को इलाज के लिए गुरारू पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। रेफर करने के बाद एक घंटे तक पीएचसी में मरीज तड़पता रहा। तब तक गांव से काफी संख्या में ग्रामीण पीएचसी पहुंच गये। एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण पीएचसी में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पीएचसी में पहुच कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया । ग्रामीणों का कहना है की पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक से जब एम्बुलेंस के लिए बात की तो उन्होंने एम्बुलेंस देने से मना कर दिया और कहा कि दो बजे के बाद हम एम्बुलेंस नहीं दे सकते हैं जबकि पीएचसी में एम्बुलेंस मौजूद था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें