ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाएयरपोर्ट पर शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह

एयरपोर्ट पर शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह

एयरपोर्ट पर शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह एयरपोर्ट पर शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह एयरपोर्ट पर शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता...

एयरपोर्ट पर शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 26 Oct 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया। निज संवाददाता

गया एयरपोर्ट पर मंगलवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।  जिसका थीम " स्वतंत्र भारत 75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता" रखा गया है।  इसी क्रम में बल मुख्यालय के निर्देशानुसार गया एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं बल सदस्यों द्वारा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा लिया गया , जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने तथा जनहित में कार्य करने की शपथ ली गई।

इस दौरान गया एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी उप समादेष्टा बलवंत कुमार सिंह ने बल के अधिकारियों एवं सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि हम सभी की ईमानदार कार्य प्रणाली एवम् समर्पित प्रयास हीं देश को विकसित , समृद्ध एवम् स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने में सहायक सिद्ध हो सकता है।उन्होंने जानकारी दिया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा भ्रष्टाचार के संबंध में सूचना देने वाले की पहचान को गोपनीय रखने का प्रावधान है अतः जागरूकता सप्ताह के दौरान नागरिकों को इस संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता है।  शपथ कार्यक्रम में इंस्पेक्टर पीयूष कुमार, रवि प्रकाश, भरत कुमार बघवार, उप निरीक्षक मनीष कुमार,महिला उप निरीक्षक शिवा प्रियंका,रत्ना कुमारी सहित पचास से अधिक बल सदस्यों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें