ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरु हुआ टीकाकरण का कार्य

शेरघाटी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरु हुआ टीकाकरण का कार्य

शेरघाटी। निज संवाददाता, शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ हर...

शेरघाटी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरु हुआ टीकाकरण का कार्य
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 14 May 2020 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं और बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए स्वास्थकर्मियों द्वारा टीके देने का काम फिर से शुरु किया गया है। कोरोना महामारी को लेकर संक्रमण फैलने के भय से डेढ़ महीने से प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण का काम बंद था। प्रखंड के अठारह स्वास्थ उपकेंद्रों से सम्बद्ध आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक सप्ताह बुध और शुक्रवार को टीके दिए जाते हैं।शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ हर सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्व की भांति गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को डिप्थीरिया, टेटनस, हेपेटाइटस बी, पोलियो और चेचक आदि से बचाव के टीके देने का काम फिर से शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते भर के दौरान विभिन्न केंद्रों पर दो हजार से अधिक महिलाओं और बच्चों को टीकाकर्मियों द्वारा टीके दिए जा चुके हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में भी नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें