आमस में उचे दामों में मिल रही यूरीया खाद, मुखिया ने किया जांच
अधिकारियों की अनदेखी की वजह आमस में किसानों को महंगे दामों में यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा है। इसके बाद भी पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा पा रहा...

अधिकारियों की अनदेखी की वजह आमस में किसानों को महंगे दामों में यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा है। इसके बाद भी पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा पा रहा है। साइकिल से खाद ले जा रहे कई किसानों ने बताया कि 370 रुपये में खरीदना पड़ा। जिनकी शिकायत पर मुखिया मनोज यादव ने दो दुकानों की जांच किया। जांच में महंगे दामों में खाद बेचे जाने की उन्हें शिकायत मिली। दुकानदारों ने मुखिया को बताया कि उपर से ही महंगे उन्हें तीन सौ से अधिक में खाद मिल रही है। वे क्या कर सकते हैं। बता दें कि सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में प्रतिनिधियों ने इसका मुद्दा उठाया था और अधिकारियों से जांच करने की मांग की थी। हालांकि बैठक में बीएओ मौजूद नहीं थे।