ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाक्वारेंटाइन सेंटर से छुट्टी देने की मांग को लेकर शेरघाटी में मजदूरों का हंगामा

क्वारेंटाइन सेंटर से छुट्टी देने की मांग को लेकर शेरघाटी में मजदूरों का हंगामा

शेरघाटी। निज संवाददाता, क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोग डाक्टर से घर जाने के लिए छुट्टी देने की जिद कर रहे...

क्वारेंटाइन सेंटर से छुट्टी देने की मांग को लेकर शेरघाटी में मजदूरों का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 30 Mar 2020 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों और ग्रामीणों को घर-परिवार से अलग रखने के लिए शेरघाटी के गोपालपुर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में सोमवार की दोपहर वहां मौजूद लोगों ने स्वास्थ जांच करने गए एक डाक्टर को बंधक बनाकर हंगामा किया। क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोग डाक्टर से घर जाने के लिए छुट्टी देने की जिद कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के गुस्से का शिकार हुए अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डा. सलभ समदर्शी ने बताया कि वहां तीन-चार दिनों से रह रहे लोगों की स्वास्थ जांच कर उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दी जा रही थी। इसी बीच ऐसे लोग भी घर जाने के लिए जिद करने लगे जो दो-एक दिन से यहां हैं। क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों का तेवर उग्र था। उन्होंने बताया कि स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस बुलानी पड़ी। इधर शेरघाटी थाने के एक अधिकारी ददन प्रसाद ने बताया कि क्वारेंटाइन में रहने वाले मजदूरों को समझा बुझा कर शांत किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर में आज की तारीख में 122 लोग मौजूद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें