‘विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतेंगे' अशोक चौधरी ने किया बड़ा दावा
एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतेगा। यह कहना है सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी का। आंबेडकर छात्रावास में रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की आदमकद मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे अशोक चौधरी ने नया चुनावी दावा कर दिया।

एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतेगा। यह कहना है सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी का। आंबेडकर छात्रावास में रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की आदमकद मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे अशोक चौधरी ने नया चुनावी दावा कर दिया । इस मौके पर टिकारी के विधायक डॉ. अनिल कुमार और बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी मौजूद रहीं। मूर्ति अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी ने दबे-कुचले समाज के लोगों के लिए बाबा साहेब को भगवान करार देते हुए कहा कि उन्होंने सभी को बराबरी का हक दिया। मंत्री ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली , तब से न्याय के साथ विकास किया। मंत्री ने कहा कि मगध और शाहाबाद मजबूति से खड़ा रहेगा तो 2025 के विधानसभा चुनाव में हम दो सौ से अधिक सीटें जीतेंगे।
चौधरी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने 2005 में बिहार के प्रति व्यक्ति की औसत आमदनी को सात हजार से 66 हजार रुपये तक किया है। आने वाले पांच साल में प्रति व्यक्ति एक लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार में सात सौ मेगावाट की जगह अब 88 सौ मेगावाट बिजली प्रति दिन खपत हो रही है। बिहार के बजट को 26 हजार करोड़ से तीन लाख 18 हजार करोड़ किया गया है। बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है। बिहार में पहले आठ हजार किमी ग्रामीण सड़के थीं, लेकिन अब एक लाख 14 हजार किमी ग्रामीण सड़कें हैं। नीतीश कुमार ने नरसंहार के दौर से बिहार को बाहर निकाल कर कानून का राज स्थापित किया है।
अनिल क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने कहा कि 2025 में गया के सभी दस सीटें एनडीए जीतेगा। बिहार में हुए सकारात्मक बदलाव को लोगों ने समझा है। टिकारी में पांच करोड़ की लागत से आंबेडकर छात्रावास निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर सेक्टर में काम हुआ है। सड़क, बिजली, पेजयल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल समेत सभी क्षेत्र में अभूतपूर्ण काम हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन बलिराम चौधरी और सिद्धार्थ कुमार ने किया। इस दौरान ललन सिंह, छोटू सिंह, प्रभाष आनंद, दुर्गादत्त, प्रो. मनोज कुमार, मनोज भारती, अरविंद वर्मा, सुरेंद्र दास आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




