ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकारी में कोरोना से संक्रमित दो व्यक्ति की मौत

टिकारी में कोरोना से संक्रमित दो व्यक्ति की मौत

कोरोना संक्रमित रकसिया गांव के 40 वर्षीय ग्रामीण की सोमवार की देर रात मौत हो गई। मृतक की पत्नी और भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण...

टिकारी में कोरोना से संक्रमित दो व्यक्ति की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 27 Apr 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

टिकारी में कोरोना से दो संक्रमितों की मौत

परिजनों का आरोप, एम्बुलेंस से उतारने भी नहीं आया कोई स्टॉफ

टिकारी। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमित रकसिया गांव के 40 वर्षीय ग्रामीण की सोमवार की देर रात मौत हो गई। मृतक की पत्नी और भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के बाद मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार तबीयत खराब रहने पर अनुमंडल अस्पताल में रकसिया गांव के एक ही परिवार के कई लोगों ने कोरोना जांच करवाया था। जांच में घर के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि कुछ सदस्यों में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया था। सभी की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई थी। संक्रमित पाये गए मरीजों को होम आईसोलेशन में भेज दिया गया था। जांच कराकर घर लौटने के कुछ देर बाद संक्रमित की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में इलाज के लिए भर्ती करवाया। स्थिति बिगड़ती देख मरीज को गया रेफर कर दिया गया। मगध मेडिकल ले जाने के बाद एम्बुलेंस में भी घंटों परिजन इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया। परिजनों ने कहा कि दो घंटों के बाद मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद एम्बुलेंस से परिजन शव को लेकर रकसिया पहुंचे। यहां गांव के बाहर श्मशान घाट के पास खुद से परिजनों ने शव को एम्बुलेंस से नीचे उतारा। काफी समय इंतजार के बाद भी जब कोई भी सरकारी कर्मी नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खुद से श्मशान घाट पर मंगलवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अंतिम संस्कार की तैयारियों की बीच पुलिस पहुंची थी और सिर्फ नाम-पता आदि नोट कर वापस लौट गई।

रानीगंज के एक व्यक्ति की मौत

दूसरी ओर, शहर के रानीगंज मोहल्ला के एक काेरोना संक्रमित की मौत मगध मेडिकल में इलाज के दौरान हो गई। मगध मेडिकल की ओर से जारी सर्टिफिकेट में बीमारी का नाम कोविड-19 दर्ज था। मरीज की मौत का कारण ह्दय गति का रुकना बताया गया है। मौत के बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रानीगंज में कोरोना तेजी से फैल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें