ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबोधगया में होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले दो सौ लोगों को मिला निःशुल्क जुट का थैला

बोधगया में होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले दो सौ लोगों को मिला निःशुल्क जुट का थैला

बोधगया में होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले दो सौ लोगों को मिला निःशुल्क जुट का...

बोधगया में होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले दो सौ लोगों को मिला निःशुल्क जुट का थैला
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 30 Oct 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया। एक संवाददाताबोधगया नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को होल्डिंग टैक्स जमा करने व ट्रेड लाइसेंस बनवाने वाले दो सौ लोगों को निःशुल्क जुट का थैला वितरण गया है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने बताया कि पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस लिए शहर के लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से टैक्स जमा करने वाले शहरी क्षेत्र के लोगों को जुट का थैला दिया गया है। साथ ही इससे स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। नगर पंचायत को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कई तरह की जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाता है। कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के सभी लोगों से पॉलीथिन का उपयोग बंद करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें