ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजिले के पांच विधानसभा सीटों पर हर बूथ पर दो ईवीएम

जिले के पांच विधानसभा सीटों पर हर बूथ पर दो ईवीएम

जिले के पांच विधानसभा सीटों पर हर बूथ पर दो ईवीएम

जिले के पांच विधानसभा सीटों पर हर बूथ पर दो ईवीएम
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 20 Oct 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने को लेकर प्रत्येक बूथ पर दो-दो ईवीएम लगाये जाएंगे। इनमें बोधगया, गुरुआ, वजीरगंज, टिकारी तथा गया टाउन विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां उम्मीदवारों की संख्या 16 से ज्यादा है। ऐसी स्थिति में यहां प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम होंगे। कुल बूथों से 20 फीसदी ज्यादा ईवीएम की होगी सीलिंग मतदाताओं को वोट देने के लिए उपयोग में आने वाले ईवीएम का सीलिंग का कार्य किया जा रहा है। शहर के तीन केंद्रों पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम में बैलेट पेपर लगाकर सीलिंग की जा रही है। एडीएम मनोज कुमार के नेतृत्व में गया कॉलेज में पांच विधानसभा क्षेत्र का, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में तीन विधानसभा क्षेत्र का तथा जगजीवन कॉलेज दो विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सीलिंग की जा रही है। जिले में 4 हजार 430 बूथों के अनुपात में 20 फीसदी ज्यादा ईवीएम तैयार रखे जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें