ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकारी में एंटीजन किट से जांच में मिले दो कोरोना संक्रमित

टिकारी में एंटीजन किट से जांच में मिले दो कोरोना संक्रमित

टिकारी में एंटीजन किट से जांच में मिले दो कोरोना संक्रमित

टिकारी में एंटीजन किट से जांच में मिले दो कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 23 Jul 2020 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल अस्पताल टिकारी में गुरुवार को जेपीएन अस्पताल गया से आयी टीम ने रैपिट टेस्ट किया। अस्पताल परिसर में लगाये गए कैम्प में 18 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन के बाद लैब टेक्नीशियन ने सभी का सैम्पल लिया।

अस्तपताल से मिली जानकारी के अनुसार, एंटीजन किट से जांच में 18 में से 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। संक्रमित पाये गए मुर्गी बिगहा गांव के रहने वाले दोनों लोगों को होम आईसोलेट कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई को सैम्पल कलेक्शन के बाद 22 जुलाई को भेजी गई रिपोर्ट में नगर पंचायत की एक महिला पार्षद और उनके तीन परिवार को संक्रमित बताया गया था। रिपोर्ट आने में दस दिनों की देरी होने पर पार्षद ने नाराजगी जतायी थी। महिला पार्षद समेत उनके परिवार के कुल नौ सदस्यों की अगले ही दिन गुरुवार को एंटीजन किट से जांच की गई। जांच में सभी पार्षद समेत सभी नौ लोगों को निगेटिव पाया गया। बाड़ा मोहल्ला के चार लोग भी एंटीजन किट से जांच में निगेटिव पाये गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें