ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयादेर होने पर शेरघाटी में चुनाव नामांकन से चूके दो प्रत्याशी

देर होने पर शेरघाटी में चुनाव नामांकन से चूके दो प्रत्याशी

विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के लिए चल रही नामांकन की प्रक्रिया के आखिरी दिन गुरुवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय परिसर में दो उम्मीदवार देर से पहुंचने के कारण चुनाव का पर्चा नहीं भर सके।...

देर होने पर शेरघाटी में चुनाव नामांकन से चूके दो प्रत्याशी
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 08 Oct 2020 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के लिए चल रही नामांकन की प्रक्रिया के आखिरी दिन गुरुवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय परिसर में दो उम्मीदवार देर से पहुंचने के कारण चुनाव का पर्चा नहीं भर सके। नामजदगी का पर्चा भरने से वंचित रहे एक उम्मीदवार गया शहर के रहने वाले मनोज चौधरी ने बताया कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से नामजदगी का पर्चा भरना चाहते थे। जमानत की राशि भी वह जमा कर चुके थे। सिर्फ चंद लमहे की देर होने की वजह से वह पर्चा नहीं भर सके और निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया गया। इसी तरह इमामगंज से जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने की चाह रखने वाले डुमरिया के मनोज भुइयां की किस्मत पर सड़क जाम ने पानी फेर दिया। वह पटना से आज ही चुनावी सिंबल लेकर चले थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में मखदुमपुर के पास और जीटी रोड पर शेरघाटी के पास वाहनों के लम्बे जाम की वजह से वह दो मिनट की देर से निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के बाहर पहुंचे, मगर देर होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया गया। आज चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें